Breaking News

अब तीस हजार तक सैलरी पाने वालों को मिल सकता है ईएसआईसी का फायदा

केन्द्र सरकार ने अब ईएसआईसी का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वर्कर्स को इसका फायदा मिल सके. सूत्रों के अनुसार श्रम मंत्रालय ने ईएसआईसी का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को दिया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जिन कामगारों की मासिक सैलरी 30,000 रुपये है, उनको भी ईएसआईसी के मेडिकल और कैश बेनिफिट का फायदा दिया जाए.

अभी वे ही लोग ईएसआईसी की योजनाओं का फायदा उठा पाते हैं जिनकी मासिक सैलरी 21000 रुपये है. इनकी सैलरी का एक हिस्सा हर महीने कटकर ईएसआईसी को जाता है, ताकि उन्हें मेडिकल बेनिफिट मिल सके. ऐसे कामगारों को इंश्योर्ड पर्सन कहते हैं. ये अपनी सैलरी का 0.75 प्रतिशत और कंपनी 3.25 प्रतिशत ईएसआईसी में जमा करती हैं. इसके एवज में ईएसआईसी की तरफ से उनको मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज तथा कैश बेनिफिट दिया जाता है.

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार लेबर मिनिस्ट्री ने अपने सवेज़् में पाया है कि कोविड संकट के कारण काफी लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है कि अब ईएसआईसी के साथ जुडऩे के लिए तय शर्तों और नियमों में ढील दी जाए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...