सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) अक्सर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती है। हाल ही में फेसबुक ने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) यूजर्स के लिए नया फीचर की घोषणा की है, जिसमें पब्लिक लाइक काउंट को छिपाने का नया ऑप्शन शामिल किया जाएगा।
ऐसे अकाउंट को बनाएं ज्यादा सेफ
1. समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें. साथ ही पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें.
2. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट को पोस्ट ना करें. अगर कोई उस पोस्ट को रिपोर्ट कर देता है तो आपके अकाउंट को फेसबुक या इंस्टाग्राम ब्लॉक कर देगा.
3. संदिग्ध लोगों को फेसबुक पर ऐड नहीं करना चाहिए. किसी भी वक्त की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले उसकी प्रोफाइल जरूर चेक कर लेनी चाहिए.
अगर आप अपनी पोस्ट से लाइक्स काउंट को छिपाना चाहते हैं तो आप पोस्ट शेयर करने से पहले उन्हें छिपा सकते हैं। वहीं अगर आपने पोस्ट डाल दी है तो आप उसके बाद भी इस सेटिंग को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। अगले कुछ हफ्तों में यह नया फीचर सोशल मीडिया पर उपलब्ध हो जाएगा।