Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गयी पुष्पांजलि

बिधूना/औरैया। भाजपा के मण्डल कार्यालय पर आज सादगी के साथ देश के प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता, कवि के रुप में राष्ट्रीय ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को मण्डल अध्यक्ष बिधूना कुलदीप कठेरिया, नीलू चक्रवर्ती, सुनील चौहान एवं करन राठौर द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वह इस देश के पहली बार 1996 में मात्र 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने।

दूसरी बार 1998 में 13 महीने के लिए बने जबकि 1999 वह इस देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और पांच वर्ष तक अपने कार्यकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष जोरदारी से रखते हुए पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब किया। कारगिल युद्ध में सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराकर अपने देश के प्रधानमंत्री का सर गर्व से ऊंचा कर दिया था।

“रार नहीं ठानूंगा लेकिन हार नहीं मानूंगा” के संकल्प के साथ उन्होंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलती मानने को मजबूर कर दिया था।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...