Breaking News

कर्फ्यू के बीच NSA अजीत डोभाल ने देर रात हिंसाग्रस्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली का किया दौरा

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में नागरिकता संशोधन कानून पर भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने देर रात हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। बताया गया है कि एनएसए ने सीलमपुर में स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के कई आला अफसरों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, उपायुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

डोभाल रात करीब साढ़े 11 बजे सीलमपुर डीसीपी कार्यालय पहुंचे और साढ़े 12 बजे तक बैठक के बाद करीब 8 किलोमीटर का सफर करते हुए सभी हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। वे भजनपुरा, यमुना विहार समेत कई इलाकों में भी गए।

उन्होंने गाड़ी में बैठकर इन इलाकों का दौरा किया। इस बीच हिंसा प्रभवित इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। प्रभावित इलाकों में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीमा सशस्त्र बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी तैनात किए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स के भी जवान हर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।

उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। अब तक हिंसा में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस यहां हालात सामान्य होने का दावा कर रही है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने आज होने वाले अपने त्रिवेंद्रम दौरे को रद्द कर दिया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...