नई दिल्ली। Eid के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म हो सकता है। दरअसल पिछले दिनों गृहमंत्रालय की ओर से ईद को देखते हुए बैठक में जम्मू कश्मीर में सैन्य अभ्यास को लेकर अहम फैसला लिया गया था। जिसमें आर्मी आॅपरेशन को रोकने के निर्देश दिये गये थे। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में आर्मी ऑपरेशन को ईद के बाद संचालित करने के लिए निर्देश दिया था। जिससे आर्मी आॅपरेशन को रोकना पड़ा था। वहीं ईद के बाद आॅर्मी आॅपरेशन चलाये जाने की संभावना है।
Eid, बैठक में अजित डोभाल के साथ आर्मी, आईबी, सीआरपीएफ और बीएसएफ अधिकारी शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनएसए अजित डोभाल, आर्मी और आईबी के चीफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के डीजी भी शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार राज्य में आर्मी ऑपरेशन पर रोक लगाने के मुद्दे पर सुरक्षाबलों की भी राय ली गई। सुरक्षा एजेंसियों ने रमजान के दौरान हुए सुरक्षा बलों पर हमला और आतंकी वारदातों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। गृह मंत्रालय की ओर से सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन पर अभी कोई आदेश भी नहीं जारी होता है, तो 16 जून के बाद सरकार का यह आदेश खत्म हो जाएगा।
अधिकारियों ने गृहमंत्रालय से साझा किया प्लान
इस बैठक में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर चर्चा हुई है। जिसमें सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने गृह मंत्री से अपने-अपने सुरक्षा प्लान साझा किया है। अमरनाथ यात्रा पर खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर चर्चा की गई है। संभावित खतरों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट को सुरक्षित करने पर चर्चा की गई।