सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र के इलाके में 15 वर्षीय लड़की शौच हो गई लड़की का निवस्त्र शव बरामद हुआ है। मृतक लड़की के पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मानपुर इलाके के ग्राम प्रधान की 15 वर्षीय पुत्री आज सुबह 7: 00 बजे शौच के लिए खेत में गई थी काफी समय हो जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तब उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी गांव वालों ने एक गन्ने के खेत में उसका निवस़्त्र शव मिला। परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर शव को घर ले गए घटना की सूचना दे दी मौके पर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह व सीईओ राजकुमार शुक्ला सहित मानपुर थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टःएहतिशाम बेग
Tags CEO Rajkumar Shukla Manpur police station area sitapur SP Madhu Singh
Check Also
सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए विहिप ने दी तहरीर, विंग कमांडर पर की थी जातिसूचक टिप्पणी
मुरादाबाद: विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता रामगोपाल ...