एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वाले लोगों के माथे पर नंबर लिखे जाने का मामला सामने आया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। मुंबई के केईएम अस्पताल ने शवों के माथे पर नंबर लिख दिए और फिर उनकी तस्वीरों को पब्लिक डिस्पले के लिए सौंप दिया। मृतकों के परिजन केईएम अस्पताल की इस असंवेदनशील पर नाराज हैं। असंवेदनशील रवैये को लेकर निशाने पर आए केईएम अस्पताल ने दावा किया है कि अराजकता की स्थिति से बचने के लिए ऐसा किया गया था। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मृतकों की तस्वीरों को फ्लेक्स बोर्ड पर लगाया गया था कि लोग आसानी से अपने परिजनों की पहचान कर सकें।
Tags Elphinstone railway station forehead KEM hospital Mumbai
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...