पयागपुर। श्री नवयुवक रामलीला समिति पयागपुर के तत्वाधान मे आयोजित होने वाले रामलीला महोत्सव मे शुक्रवार को मंचन के अंतिम दिवस उत्तर प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रहे राजा सर्वेन्द्र विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रुप मे मौजूद रहे , इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि पयागपुर की रामलीला से उनका अटूट रिश्ता है जिसको वे उम्र भर निभायेंगे ,समिति को जब भी उनकी आवश्यकता होगी ,सहयोग करेंगे लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला ही नही देखे बल्कि उनके चरित्र को आत्मसात करे ,इस अवसर पर थानाध्यक्ष पयागपुर संजय मिश्र ने कहाँ कि रामलीला समाज को नई दिशा दिखाती है ,जिसका हम लोगो को पालन करना चाहिए ,अंतिम दिवस के रामलीला मंचन मे स्थानीय कलाकारों द्वारा अंगद रावण सम्बाद ,सेतु बँध रामेश्वरम स्थापना ,लक्ष्मण शक्ति आदि लीलाए दिखायी गयी जिसको दर्शकों ने खूब सराहा और और आधी रात तक टस से मस नही हुए ,समिति के संरक्षक आनंद बिहारी शुक्ल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया व संचालन उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ल ने किया ,कर्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मनोज महेश्वरी ,महामंत्री मनोज सोनी ,रोहित शुक्ल ,कार्यकारी अध्यक्ष आनंद मिश्रा ,प्रवक्ता आलोक शुक्ल ,बब्बू शर्मा ,संतोष सिंह ,पंकज कसेरा ,संतोष शुक्ल ,छोटू पाण्डेय ,उमेश तिवारी ,राजकुमार ,चिंता राम,राहुल सोनी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता व सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे ।