फ़िरोज़ाबाद। महानगर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर विधि विधान से हवनपूजन कार्यालय का शुभारम्भ सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ रहे। श्री अशोक ने अभियान को लेकर कई प्रसंगों की चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह से अभियान चलाना है और क्या सावधानी बरतनी है।
राम मंदिर के इतिहास व संघर्ष के बारे में याद दिलाया
हर परिवार का सहयोग मंदिर निर्माण में होना चाहिए क्योंकि ये साधारण मंदिर नही राष्ट्र मंदिर है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएसएसव विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में किया गया। जिसमे संघ के 34 विविध संगठनों के प्रमुख व उनके कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत, दिलीप, ब्रजेश, रमाकांत , रामकुमार,, गौरव, डॉ रामशंकर सिंह ,सौरभ, अभिषेक, प्रदीप, डॉ. निधि गुप्ता, साधना उपाध्याय, संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, राजू शर्मा, शशिकांत शर्मा, नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर प्रमुख राकेश संखवार, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण, सुनील टंडन, अंकित तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष महानगर हरिओम वर्मा, पार्षद विजय शर्मा समेत अन्य पार्षद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा