Breaking News

ओमनी कार ने बाइक में मारी टक्कर, बच्चे की मौत

औरैया। चचेरी बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही अनियंत्रित ओमनी ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पांच वर्षीय बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बाइक सवार शिवनारायण सिंह पुत्र बलराम सिंह बिसेन अपनी चचेरी बहन आरती पत्नी पप्पी सिंह व भांजे गणेश (5) व कार्तिक (3) को बीरपुर अछल्दा छोड़ने जा रहा था। जैसे ही बाइक बिधूना-अछल्दा मार्ग पर सरायप्रथम के पास पहुंची तभी सामने से आ रही अनियंत्रित ओमनी कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पत्रकारों के हितों का ध्यान रखा जाएगा- पवन सिंह चौहान

• एनयूजे प्रयागराज टीम विधान परिषद वितीय एवं प्रशासकीय विलंब समीति के सभापति पवन सिंह ...