Breaking News

होली पर Special Train : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19 से 31 मार्च तक चार फेरों में चलाई जाएगी

रेलवे प्रशासन होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन एक फेरे के लिये बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं।

लखनऊ। रेलवे प्रशासन होली त्यौहार के अवसर पर, यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर Holi Special Train लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19, 24, 27 और 31 मार्च को चलाने जा रहा है। साथ ही, 01022 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष गाड़ी गोरखपुर से 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को 04 फेरों में चलायी जायेगी।

यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 19, 24, 27 एवं 31 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस 14.15 बजे प्रस्थान कर इगतपुरी से 16.45 बजे, दूसरे दिन बीना से 08.00 बजे, खजुराहो से 12.40 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जं. से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, मऊ से 23.50 बजे, तीसरे दिन बेल्थरा रोड से 00.22 बजे, भटनी से 00.58 बजे तथा देवरिया सदर से 01.32 बजे छूटकर गोरखपुर 02.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.25 बजे, भटनी से 15.48 बजे, बेल्थरा रोड से 16.17 बजे, मऊ से 17.00 बजे, वाराणसी से 19.00 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.50 बजे, प्रयागराज से 22.00 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, बीना से 11.45 बजे तथा तीसरे दिन इगतपुरी से 00.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, एल.एस.एल.आर.डी. के 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

रेलवे प्रशासन होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन एक फेरे के लिये बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। फलस्वरूप, गोरखपुर-एर्नाकुलम होली विशेष गाड़ी 26 मार्च, को गोरखपुर से तथा एर्नाकुलम-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 28 मार्च को एर्नाकुलम से चलायी जायेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...