देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 127 वीं जयंती मना रहा है।सोमवार को आजमगढ़ जिले में जगह-जगह एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया।इस दौरान नगर कोतवाली से पुलिस लाइन तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें डीआईजी अखिलेश कुमार के साथ एसपी अनुराग आर्य भी शामिल हुए।आज आजमगढ़ जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और एसपी ग्रामीण राहुल रुसिया के साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।सीएम ने कहा कि आजादी के बाद कुछ लोगों या सरकारों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को विस्मृत करने का प्रयास भी किया लेकिन उनके योगदान के बारे में देश का हर नागरिक जानता है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल के योगदान को अलग पहचन दे दी है।