Breaking News

बिजली फ्री करने के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी ने मान सरकार को घेरा कहा-“जब चन्नी सीएम थे तो…”

पंजाब की भगवंत मान सरकार बिजली फ्री करने के वादे को लेकर निशाने पर आ गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया था.

कांग्रेस पार्टी ने भगवंत मान की सरकार पर बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का आरोप भी लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि जब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम थे तो राज्य में बिजली के रेट 100 यूनिट तक 1.19 रुपए, 101 से 300 यूनिट तक 4.01 रुपए और 301 से ऊपर 5.76 रुपए प्रति यूनिट थे.

बीजेपी ने भी इस मामले को लेकर भगवंत मान की सरकार पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जिस राज्य में जाते हैं वहां झूठे वादे करते हैं. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपने किसी वादे को पूरा नहीं करती है.

चरणजीत सिंह ने कहा, ”हमारी सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है. बिजली को फ्री करने का वादा इसी महीने से लागू होगा और हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. कैबिनेट की मीटिंग में इस पर फैसला होना है. बिजली फ्री करने को लेकर बजट भी तय किया जाएगा.”

 

About News Room lko

Check Also

फतेहगढ़ के ऐतिहासिक चटर्जी परेड ग्राउंड में सिख लाई रेजिमेंट के अग्निवीरों ने देश की सेवा करने की शपथ ली

लखनऊ/फतेहगढ़। सिख लाई रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ का ऐतिहासिक चटर्जी मैदान 3 दिसंबर 2024 को अग्निवीरों ...