वाराणसी। बीएचयू में एक बार फिर माहौल गरमा गया है। बुधवार की दोपहर छात्रों ने परिसर से बाहर निकलकर मेडिकल की दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। दुकानदारों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी पत्थरबाजी की। इससे अफरातफरी मच गई। कई थानों से पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह बीच बचाव कर छात्रों को समझाया।
बवाल से अधिकारियों में खलबली
वहां से निकले छात्र एक बार फिर सिंह द्वार बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। कल सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम से पहले हो रहे बवाल से अधिकारियों में खलबली है। किसी तरह माहौल को सामान्य करने की कोशिशें हो रही हैं। मंगलवार की शाम बीएचयू अस्पताल गेट के ठीक सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर एक छात्र से दुकानदारों की झड़प हो गई थी। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद छात्रों ने बीएचयू के सभी गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया था। देर रात किसी तरह मेडिकल स्टोर के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी कर मामले को शांत किया गया। बुधवार की दोपहर गिरफ्तार युवक को छोड़ देने की अफवाह पर छात्र एक बार फिऱ भड़क गए।