Breaking News

सीएम योगी के हेलीकॉप्टर में चुनावी दौरे के दौरान कम हुआ तेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार की कामन संभाल ली है। इसी कड़ी मुख्यमंत्री बुधवार को विजय संकल्प सभा को संबोधित करने बाराबंकी के सफदरगंज और बहराइच जिले पहुंचे।

एसएन पब्लिक स्कूल के

इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम अंबेडकरनगर में जैतपुर थानांतर्गत नेवादा बाजार स्थित एसएन पब्लिक स्कूल के मैदान में था। वहीं, बाराबंकी के सफदरगंज के बाद बहराइच में जनसभा की। अंबेडकरनगर के लिए उड़ान भरते ही ईंधन कम होने की पायलट ने जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 3ः20 मिनट पर बाराबंकी के सफदरगंज वापस लौटा। करीब 12 मिनट रुकने और ईंधन भरवाने के बाद हेलीकॉप्टर अंबेडकरनगर को रवाना हुआ। इस दौरान हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी बैठे थे।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...