भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली और अंपायर के बीच कई बार बहस देखने को मिली. मैच में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया.
मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ चुके थे. टीम इंडिया ने फील्डिंग भी जमा ली थी. तभी कोहली ने खेल को रोक दिया और कहा कि उन्हें जो बॉल दी गई है, वह पुरानी है.
इस दौरान कोहली के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी दिखे. कोहली और अश्विन ने सभी बॉल की ग्रिप और सीम को चेक किया. इनमें से अश्विन को एक बॉल पसंद आई और उससे मैच शुरू किया गया.
इसी दौरान भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर एक बॉल का आकार, रंग और वजन काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी में काफी फर्क होता है. यही वजह है कि टीम इंडिया मनपसंद नई बॉल चाह रही थी.