Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता’ का सफल आयोजन किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 'स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता' का आयोजन

विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकी के विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़कर चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित की एवं विकसित होते भारत के नए संकल्पों को परिलक्षित करते हुए, राष्ट्र निर्माण में विभिन्न प्रकार के उभरते स्वदेशी तकनीकों पर आधारित स्लोगन लिखकर इस विषय के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

👉नवयुग कन्या महाविद्यालय में विज्ञान एवं पर्यावरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 

अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर एके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ दीपक गुप्ता, डॉ अनुपम त्रिपाठी एवं विभाग के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के अंत में संकायाध्यक्ष ने “विकसित भारत की स्वदेशी तकनीकों से भविष्य का सृजन” नामक स्लोगन को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

About Samar Saleel

Check Also

अच्छा प्रशासन ही अयोध्या को प्रसिद्धि दिला रहा है- डॉ हीरालाल

• अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डाॅ राममनोहर ...