लखनऊ। विद्यान्त हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मिशन शक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्या प्रो. धर्म कौर ने किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी से कम नहीं होती। उन्हें पूरे साहस के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यशाला की संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उषा देवी थी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें डॉ. कुमार त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग द्वारा बालक बालिकाओं को समाज में महिला सुरक्षा की आवश्यकता, सशक्त समाज के निर्माण हेतु आधी आबादी के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर डॉ नीतू सिंह, डॉ. बीबी यादव एवं अन्य शिक्षक, छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्त बनाने के लिए छात्रों को डॉ. आर के. यादव द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।