लखनऊ। आज राजनीति विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पी-20 के अन्तर्गत ‘‘आकांक्षी युवाः लोकतांत्रिक भारत और साझा भविष्य (Aspirational Youth: Democratic India and Common Future)’’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार कम यूथ कॉनक्लेव ‘‘संवाद’’ का आयोजन किया गया।
👉मुकेश अंबानी फिर बने सबसे अमीर भारतीय, IMF ने भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो आरके मिश्रा एवं प्रो एसके द्विवेदी निर्णायक मण्डल के रूप उपस्थित रहें। उक्त संवाद के अन्तर्गत अन्य पांच उपविषय में लगभग 25 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार साझा किये। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा संवाद के मुख्य विषय पर व्याख्यान देते हुए उपरोक्त प्रत्येक उपविषय से अधितम दो प्रतिभागियों को चयनित किया गया।
जिनको भावी भविष्य में लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु भेजा जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संयोजक द्वारा विवेक मिश्रा पूर्व छात्र राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ की पुस्तक ‘‘आजादी: 75 क्रांतिकारियों की शौर्यगाथा’’ का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो कमल कुमार, प्रो संजय गुप्ता, प्रो कविराज, प्रो राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा अमित कुशवाहा, डा राजीव सागर, डा माधुरी साहू, डा अनामिका, डा जितेन्द्र कुमार व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
👉बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में सेना भर्ती रैली का आयोजन
प्रथम पुरस्कार: मोहित मिश्रा को फॉर डेमोक्रेसी एंड नेशन बिल्डिंग, मंदिरा मिश्रा को फॉर क्लाइमेट चेंज के लिए दिया गया।
द्वितीय पुरस्कार: शिवेंद्र प्रताप चौधरी को सस्तेनेबल डेवलपमेंट, गौतम दुबे को रिन्यूअबले एनर्जी, अंजलि अवस्थी को जेंडर इक्विटी के लिए दिया गया।