लखनऊ। भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने अपनी मेरा पहला स्मार्टफोन पहल की कामयाबी से प्रेरित होकर भारत में स्मार्टफोन, कंज्यूमर ड्यूरेब्ल्स और आईटी एक्सेसरीज़ के अग्रणी निर्माता इंटैक्स टेक्नालाजी के साथ हाथ मिलाया है। इस भागीदारी से अनेक उन्नत खूबियों से युक्त किफायती 4जी स्मार्टफोन की रेंज बाजार में उतारी जाएगी। इंटैक्स के नवीनतम 4जी स्मार्टफोन एक्वा लायंस एन1 को एयरटेल ग्राहकों के लिए महज़ 1649 रु की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा (बाजार में इसकी कीमत 3799 रु है)। इस नए डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में एमटीके चिपसैट लगा है और यह 4 इंच फुल टच डब्लूवीजीए स्क्रीन, 2 मैगापिक्सल रियर एवं फ्रंट वीजीए कैमरा, 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ में और भी कई खूबियों को जोड़ा गया है।
ग्राहकों को एक्वा लायंस एन1 के लिए 3149 रु की डाउन पेमेंट करनी होगी। इस नए 4जी स्मार्टफोन में एयरटेल की ओर से 169 रु का मंथली पैक भी है जो डेटा और काॅल की सुविधाएं प्रदान करेगा। अधिक जानकारी के लिए www.airtel.in/4gphone देखें। हमारे ग्राहक को एयरटेल से 169 रु के लगातार 36 मासिक रीचार्ज कराने होंगे। 18 महीने के बाद, ग्राहकों को 500 रु का तथा 36 महीने पूरे होने के बाद 1000 रु का कैष रिफंड मिलेगा और इस तरह उन्हें कुल-मिलाकर 1500 रु का कैश लाभ होगा।
Tags 128GB 1GB RAM and 8 GB Internal Storage 2MP Rear and Front VGA Camera 4G Smartphone Airtel Aqua Lions N1 Bharti Airtel Consumer Durebles Dual SIM 4G India Intete Technologies Intex IT Accessories Smartphone Telecom Services WVGA Screen www.airtel.in/4gphone
Check Also
एक लाख डॉलर की ओर बढ़ रहा बिटकॉइन, पहली बार क्रिप्टोकरेंसी का भाव 97,000 डॉलर के पार पहुंचा
बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को 100,000 डॉलर के करीब पहुंच गई। पहली बार इसकी कीमत ...