Breaking News

ट्रक की टक्कर से जीजा की मौत, साला गंभीर

फिरोजाबाद। जनपद के पचोखरा क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

आगरा निवासी कपिल पुत्र भगवान स्वरूप थाना नारखी क्षेत्र के गांव कल्याण गढ़ी ससुराल आया था। मंगलवार वह वापस लौट रहे थे।उनकी बाइक पर पीछे साले विपिन बैठे थे जबकि उनके साथ स्कूटी पर भाई राहुल और बेटी 10 वर्षीय तनीशा थे। अभी वह पचोखरा क्षेत्र के प्रकाश होटल के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

हादसे में बाइक चला रहे कपिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनके साले गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पचोखरा पुलिस समेत काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत के बाद पत्नी निशा और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

पारदर्शी ढंग से विभागीय योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचायें- स्वतंत्र देव सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की उपस्थिति ...