Breaking News

एक कदम मातृत्व सुरक्षा की ओर के दूसरे चरण का हुआ शुभारम्भ, अधीक्षक ने बताया कि पूरे तिम्बर माह तक चलेगा अभियान

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के दूसरे चरण का गुरूवार को शुभारम्भ किया गया। अभियान का शुभारंभ अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा व डा. पूजा वर्मा ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को दवा वितरित कर किया।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान का दूसरा चरण पूरे सितंबर माह चलेगा। एक से 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान में आयरन, कैल्शियम एवं फोलिक एसिड से लाभान्वित करने के साथ ही पेट के भीतर मौजूद कीड़े को निकालने के लिये एल्बेंडाजोल की गोली भी दी जाएगी। एलबेन्डाजोल व फोलिक एसिड के प्रति व्याप्त मिथकों व नकारात्मकता का निराकरण करते हुए इनके सेवन के प्रति जागरूकता भी पैदा हो यह प्रयास आज से हमें प्रारम्भ करना है।

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी गर्भवती व धात्री महिला आयरन, कैल्शियम, एलबेन्डाजोल व फोलिक एसिड की गोली से वंचित न रहें। इसलिए उन्होंने सभी एएनएम, आशाओ, स्टाफ नर्स से अनुरोध किया कि वह सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम को दवाएं गांव-गांव घर तक पहुंचायें। उन्होंने एक कदम सुरक्षित मातृत्व अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने बनाने के लिए सभी से सहयोग प्रदान करने की अपील भील की।

इस मौके पर डा. दीप्ती, डा. मनीष त्रिपाठी, चीफ फार्मासिस्ट डा. अवधेश सिंह सेंगर, डा. अश्विनी यादव, डा. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, डा. विवेक गुप्ता फार्मासिस्ट, डा. सतेन्द्र यादव, डा. प्रदीप सिंह, नर्स मेंटर पदम सिंह, फार्मासिस्ट सचिन कुमार, एलटी अंकिता त्रिपाठी, विनोद यादव यूनिसेफ, विजय लक्ष्मी, योगेंद्र चौहान, अनुपमा सेंगर, गौरव तिवारी, जितेन्द्र शर्मा, राजकुमार, बन्टी भदौरिया सहित आशा कार्यकत्री भी मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...