रायबरेली। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री एवं सूचना प्रमुख रहे स्वर्गीय गोलोकवासी पंकज सिंह की प्रथम Punyathithi पुण्यतिथि आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यालय पर मनाई गई।पंकज भैया को सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी मनभावन शर्मा ने कहा कि पंकज भैया की कमी संगठन को हमेशा रहेगी क्योंकि वह संगठन के हर एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता के दिल में बसे हुए थे एवं उनके लिए संगठन ही सर्वोपरि था।
Punyathithi के अवसर पर
जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह राणा ने पुण्यतिथि Punyathithi के अवसर पर कहा की स्वर्गीय पंकज भैया का आशीर्वाद हमें सदा मिलता रहता था और वह हमारे हर सुख दुख में खड़े रहते थे जिनका जाना संगठन के लिए काफी दुखद है। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए,जिला संयोजक आशीष पाठक कि संगठन में शुरू से ही पंकज भैया का सानिध्य हर कार्यकर्ता को मिलता रहता था अचानक उनके जाने से पूरे संगठन मे मायूसी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष श्यामजी शुक्ला ,जिला कोषाध्यक्ष रत्नेश अग्रहरी जिला मीडिया प्रभारी बृजेश अग्रहरी जिला मंत्री सरवेन्दृ, संजय जयसवाल ,राम त्रिवेदी, शिवाकान्त शर्मा ,सुमित अग्रहरी आदि मौजूद रहे।
![रत्नेश मिश्रा](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/06/IMG-20180622-WA0027-231x300.jpg)