Breaking News

आपकी ब्यूटी के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं प्याज, जानिए इसके कुछ लाभ

आजकल के मौसम में अक्सर आपकी स्किन ऑयल सीक्रिट करना शुरू कर देती है। साबुन या फेसवाश से भी चेहरे पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।अक्सर कई लोगों के पैर के तलवे में जलन होती है। उस जगह पिसा हुआ प्याज रगड़ना बहुत लाभकारी साबित होता है।फुंसियां,सूजन में लाभकारी होगा साबित कई बार मच्छर के काटने से फुंसियां,सूजन और लाली आ जाती है।

1. प्‍याज का रस कनपटियों और छाती पर मलने से लू नहीं लगती। खाने के साथ कच्‍चे प्‍याज का सेवन करना लाभदायक होता है।

2. कान में दर्द अथवा मवाद बहने की शिकायत होने पर प्‍याज के रस को हल्‍का गर्म कर के कान में डालने से आराम मिलता है।

3. आधा कप सफेद प्‍याज के रस में गुड़ और पिसी हल्‍दी मिला कर प्रात: वह शाम को पीने से पीलिया में लाभ होता है। छोटे प्‍याज को छील कर चौकोर काट कर सिरके या नींबू के रस में भिगो दें, ऊपर से नमक काली मिर्च डाल दें। पीलिया का यह शर्तियां इलाज है।

उस जगह पर प्याज लगाए और निजात पाए।प्याज में ऐसे तत्व होते है जो आपको किसी भी तरह के संक्रमण से बचाते है। यानी की चेहरे पर किसी भी तरह का पिंपल नहीं होगा।अगर आपके बाल झड़ रहे है तो आप स्कैल्प पर प्याज का रस लगाए। बालों में जरूर ग्रोथ आएगी।

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...