Breaking News

नए वित्त वर्ष के पहले दिन 358 अंक ऊपर खुला Sensex, Nifty 14800 पार; IT शेयरों में तेजी

आज नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार में निफ्टी 14793.30 के स्तर पर खुला। जबकि सेंसेक्स 50 हजार की ओर बढ़ रहा है। यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी है, लेकिन सरकार ने 2 लाख करोड़ डॉलर के इंफ्रा प्लान का खुलासा किया है जिसके बाद सेंटीमेंट सुधरे हैं। कारोबार में सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी है और यह 49850 के करीब ट्रेड कर रहा है।

वहीं निफ्टी भी 120 अंक मजबूत होकर 14800 के पार चला गया है। आईटी और आटो शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा। आज 1021 सेयरों में तेजी आई, 235 शेयरों में गिरवट आई, वहीं 42 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वहीं दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में HCL टेक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, टीसीएस, टाइटन आदि शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 301.84 अंक (0.61 फीसदी) ऊपर 49810.99 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 75.30 अंक (0.51 फीसदी) ऊपर 14766 के स्तर पर था।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें से आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।  शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

बता दें कि पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 336.90 अंकों (0.67 फीसदी) की गिरावट के साथ 49799.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82.30 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14762.80 के स्तर पर खुला था।  वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट आई और यह लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 627.43 अंक यानी 1.25 फीसदी नीचे 49509.15 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 154.40 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14690.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...