Breaking News

Airtel देने वाली है झटका, महंगे हो जाएंगे डेटा प्लान्स

अगर आप एयरटेल के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने डेटा की कीमतों को लेकर हैरान कर देने वाला बयान देते हुए संकेत दिया है कि कंपनी जल्द ही डेटा की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. उनके बयान के मुताबिक अगले छह महीनों के अंदर एयरटेल (Airtel) अपने डेटा की कीमतों को फिर से बढ़ा सकती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील मित्तल ने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों के लिए कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना लंबे समय तक के लिए व्यावहारिक नहीं है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 16GB इंटरनेट डेटा को इस्तेमाल करने के लिए 160 रुपए प्रति महीना खर्च करने पड़ते हैं.

ऐसे में हर महीने ग्राहक 1GB डेटा के लिए 45 रुपए का भुगतान करते हैं. मित्तल ने कहा कि ग्राहकों को 1GB डेटा के लिए जल्द ही दोगुने से अधिक 100 रुपए प्रति माह तक का भुगतान करना पड़ सकता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...