Breaking News

तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ। आज जी 20 कार्यकर्म के अवसर पर कुलपती प्रो आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन से लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध चार जनपदों हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर के विभिन्न स्थानीय कॉलेजों के मध्य तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अयोजन के संचालन की जिम्मेदारी चार अलग अलग नोडल सेंटर को दी गई थी।

मिड डे मील योजना: कुपोषण से बचाने वालों के बच्चे खुद कुपोषण का शिकार ना हो जाएं!

अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता

रायबरेली में दयानंद कॉलेज, हरदोई में सीएसएन कॉलेज, सीतापुर में आरएमपी कॉलेज और लखीमपुर में वाईडी कॉलेज आदि को नोडल सेंटर बनाया गया इन सभी जनपदों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए सीतापुर जनपद का खेल प्रतियोगिताओं का उदघाटन प्रो पूनम टंडन अधिष्ठाता छात्र कल्याण, लखीमपुर में प्रो रूपेश कुमार अध्यक्ष क्रीड़ा संघ, हरदोई में डॉ अमरेंद्र कुमार सहायक कुलानुशासक एवं रायबरेली में जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने किया इस प्रतियोगिता में कुल 238 टीमों ने पंजीकरण कराया।

अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता

प्रबंधतन्त्र द्वारा शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का लगातार किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में लुआक्टा ने दिया धरना 

पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ उदघाटन घोषणा एवं ध्वजा रोहण के साथ शुरू हुई इस मौके पर प्रो रजनीकांत, प्रो हेमंत पाल, प्रो केके सिंह, प्रो सुभाष श्रीवास्तव, डॉ अल्का मिश्रा, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ प्रवीश प्रकाश, डॉ उमेश शुक्ला डॉ वीरेंद्र त्यागी अथवा अन्य सम्मानित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान, कहा महिलाओं को परिवार से अधिक…

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...