Breaking News

“लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ अलका सिंह ने नवयुग कन्या महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग की छात्राओं के लिए “लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन” शीर्षक कार्यशाला का आयोजन किया।

"लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन" विषय पर कार्यशाला का आयोजन

बतौर मुख्य वक्ता उन्होने अंग्रेजी भाषा के विस्तृत स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा कि कम्युनिकेशन स्किल्स वैश्विक व्यापार एवं राष्ट्रीय उद्यमिता और व्यक्ति विशेष के चौतरफा विकास में अहम भूमिका निभाता है। भाषा और विचारों का आदान प्रदान विषम प्रश्नों का भी समाधान ढूढने में मददगार होता है। आज के अंग्रेज़ी भाषा का स्वरूप राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक परिवेश में ढली हुई है।

"लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन" विषय पर कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला की अध्यक्षता नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजुला उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो संगीता कोतवाल, प्रो सीमा सरकार, एमिटी यूनिवर्सिटी के डॉ कौशल यादव, डॉ नेहा, डॉ आकाश समेत महाविद्यालय की छात्राओं ने सहभागिता की।

👉विद्यांत महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...