Breaking News

नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के अध्यक्ष बने राजेश गोयल

लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स आगरा की चुनाव प्रक्रिया बुधवार हो पूरी हुई। चुनाव समिति ने राजेश गोयल को निर्विरोध अध्यक्ष चुनकर मनोनित किया। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसी के साथ अनिल अग्रवाल और मनोज बंसल को उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए योगेश जिंदल को नियुक्त किया।

राजेश गोयल

चुनाव प्रक्रिया लगभग सुबह साढ़े दस बजे से करीब दोपहर तीन बजे तक चलती रही, जिसमें मतदान में कुल 625 लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया गया।

मनीष कश्यप के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट, फ्रीज का दिए गए बैंक खाते

उपाध्यक्ष पद पर अनिल अग्रवाल को 426 मनोज बंसल को 377, गोपाल खंडेलवाल को 217, राजेंद्र गर्ग को 92 मत मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अम्बा प्रसाद अग्रवाल को 297 और योगेश जिंदल को 307 मत मिले। सुशील बंसल को आठ वोट मिले। इन मैम्बरों की घोषणा चुनाव समिति के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, को-चेयरमैन प्रदीप वाष्र्णेय, शांतिस्वरूप गोयल, महेंद्र सिंघल, योगेंद्र सिंघल, शलभ शर्मा ने मतदान प्रक्रिया पूरी करा कर की।

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...