Breaking News

‘सनातन बोर्ड का हो गठन…’, साध्वी ऋतंभरा बोलीं- वक्फ की जमीनों को हड़पने की साजिश होनी चाहिए विफल

अयोध्या:  यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर आंदोलन की अहम किरदार रहीं साध्वी ऋतंभरा ने सनातन बोर्ड के गठन की वकालत की है। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का विषय महत्वपूर्ण है। वक्फ बोर्ड ने जमीनों को हड़पने की साजिश रची है, यह विफल होनी चाहिए। भारत के खिलाफ बहुत से लोगों ने षड़यंत्र किया लेकिन अभिमंत्रित मंत्र से वे विफल हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि धर्म के कार्यों में जल्दी नहीं की जानी चाहिए। नीतियां काम नहीं आती बल्कि नियत काम आती है। हमने नारा दिया था अयोध्या, मथुरा, काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, दूसरे व तीसरे चरण का काम भी चल रहा है। हमने कभी सोचा नहीं था कि राम मंदिर बनेगा।

भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो रहे हैं
साध्वी ने कहा कि 500 साल लग गए लेकिन आज भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो रहे हैं। कानून के माध्यम से काशी व मथुरा की भी हमारी लड़ाई चल रही है, उस पर हमारा अधिकार है। पत्थर अपनी कहानी स्वयं कह रहे हैं।

महाकुंभ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी पर कहा कि जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी…गिद्धों को लाशें दिखती हैं यह कहकर सीएम योगी ने ऐसे लोगों को जवाब दे दिया है। महाकुंभ में जातियों की दीवारें ध्वस्त हो गईं। पूरा भारत एक हो गया। सब एकात्मता के भाव में नजर आए।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: Mastering Git and GitHub’ पर Seminar का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकी और तकनीकी संकाय (Faculty of Engineering and Technology) ...