Breaking News

बीएसएनवी पीजी कॉलेज में एमएससी प्रथम सेमेस्टर छात्रों का ओरिएण्टेशन कार्यक्रम सकुशल संपन्न

लखनऊ। उदयातिथि की हरियाली तीज और गणेश चतुर्थी के क्षणों के शुभ अवसर पर बीएसएनवी पीजी कॉलेज के रसायन विभाग में एमएससी प्रथम सेमेस्टर छात्रों का ओरिएण्टेशन प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना, दीप प्रज्जवलन और पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ।

SGPGI: जीवन रक्षक दवाओं की खरीद में हेराफेरी की आशंका, दवाओं की गुणवत्ता जांचने वाली कमेटी की सूची लीक

माँ शारदे की वंदना आशुतोष शुक्ला ने अपने सुमधुर स्वरों से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के प्रभारी प्रोफेसर संजीव शुक्ला थे, जिनका स्वागत विभाग द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने डाइस पर आकर बटन दबाकर ओरिएण्टेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज में एमएससी प्रथम सेमेस्टर छात्रों का ओरिएण्टेशन कार्यक्रम सकुशल संपन्न

सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत शिल्पी मिश्रा ने कुमकुम, चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर किया। इस ओरिएण्टेशन प्रोग्राम में सभी नव प्रवेशी छात्र, विभाग के समस्त शिक्षक, समस्त कर्मचारी गण मौजूद थे। प्रोफेसर डीके गुप्ता ने सभी के सामने विभाग का परिचय दिया। समस्त छात्रों ने भी एक एक करके अपना परिचय दिया।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज में एमएससी प्रथम सेमेस्टर छात्रों का ओरिएण्टेशन कार्यक्रम सकुशल संपन्न

प्रोफेसर संजीव शुक्ला ने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उनके दायित्यों को भी कैसे निर्वाह किया जाए, इस पर भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्रो एनके अवस्थी, प्रो जीके मिश्रा, डॉ राजेश राम, डॉ इंद्रेश शुक्ला सभी ने समस्त बच्चों का विभाग में स्वागत करते हुए अपने ओजस्वी शब्दों से बच्चों का मार्गदर्शन किया। एमएससी तृतीय सेमेस्टर के आशुतोष शुक्ला, शिवांगी मिश्रा, आयुष मिश्रा और शिल्पी मिश्रा ने विभाग में अर्जित अनुभवों को बहुत ही सुंदर शब्दों से सभी को अवगत कराया।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज में एमएससी प्रथम सेमेस्टर छात्रों का ओरिएण्टेशन कार्यक्रम सकुशल संपन्न

कार्यक्रम का संचालन डॉ चिंकि गंगवार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ललित प्रकाश गुप्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉ विजय शंकर, डॉ अभिषेक उपाध्याय, डॉ सुभाष चंद्र, सुमित मौलेखी, अमृत गोंड, डॉ रितु सांगवान ने सहयोग दिया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...