Breaking News

सबका साथ सबका विश्वास हासिल करना हमारी प्राथमिकता- अवधेश पांडेय

• अमेठी जनपद के जिला चुनाव अधिकारी बनाए गए अवधेश पांडे बादल

अयोध्या। भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अयोध्या जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल को अमेठी जनपद का जिला चुनाव अधिकारी बनाया गया है। जिसको लेकर लखनऊ के भाजपा कार्यालय से पत्र जारी हुआ है। जिसमें 16 जनपदों के चुनाव अधिकारी नामित हुए हैं। अवधेश पांडे इसके पूर्व 2021 में श्रावस्ती जनपद के जिला प्रभारी बनाए गए थे।

सबका साथ सबका विश्वास हासिल करना हमारी प्राथमिकता- अवधेश पांडेय

अवधेश पांडे बादल ने कहा कि भाजपा विचारधारा से कभी समझौता नहीं करती है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश और समाज हित में अपना योगदान प्रदान करता है. सम्पर्क, संवाद और प्रवास के माध्यम से आम जनता की बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। पार्टी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ सबका साथ सबका विश्वास हासिल करना हमारी प्राथमिकता है।

Please watch this video also 

पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करेंगे। उनको यह जिम्मेदारी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...