उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में आज शाम पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम छह डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 6 लोग मारे गये और 50 लोग घायल हो गए। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रशांत कुमार बताया कि घायलों की वास्तविक संख्या का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है। हालांकि, हादसे के चश्मदीदों ने कहा कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वे शाम करीब 5: 45 बजे हुए इस हादसे के ब्यौरे का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। टीवी फुटेज में पटरी से उतरे डिब्बे एक घर में घुसे नजर आ रहे हैं। दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव का काम चल रहा है। इस हादसे के कारण उत्तर रेलवे के इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है।
Tags chief-minister yogi adityanath Khatauli Meerut Zone muzaffarnagar Utkal Express Train Uttar Pradesh
Check Also
दोषियों की सजा माफ कराने के लिए झूठे बयान दे रहे अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हमारा विश्वास हिल गया
नई दिल्ली: दोषियों की सजा माफी और समय से पहले रिहाई कराने के लिए अधिवक्ता ...