Breaking News

उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में आज शाम पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम छह डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 6 लोग मारे गये और 50 लोग घायल हो गए। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रशांत कुमार बताया कि घायलों की वास्तविक संख्या का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है। हालांकि, हादसे के चश्मदीदों ने कहा कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वे शाम करीब 5: 45 बजे हुए इस हादसे के ब्यौरे का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। टीवी फुटेज में पटरी से उतरे डिब्बे एक घर में घुसे नजर आ रहे हैं। दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव का काम चल रहा है। इस हादसे के कारण उत्तर रेलवे के इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है।

About Samar Saleel

Check Also

ओला-उबर को टक्कर देने की तैयारी में सरकारी ओएनडीसी, जाने पूरी खबर

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें सरकारी डिजिटल कॉमर्स ओपन नेटवर्क यानी ओएनडीसी पोर्टल ...