अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरैठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य रामलीला का मंचन चल रहा है। जिसमें बीती रात्रि दशरथ और कैकई का संवाद, राम केवट संवाद, भरत मिलाप व राम वनगमन का मंचन चला जिसमें देवी कैकई ने चक्रवर्ती राजा दशरथ से अपने दो वर मांगे जिसमें राम को वनवास तथा पुत्र भरत को राजगद्दी उसी में राजा दशरथ कैकई को भरत को राजगद्दी तो स्वीकार किया।
लेकिन राम वनवास के बदले दूसरा बार मांगने को अनुनय विनय करते हैं, कैकेई अपने हठ के आगे मानने को तैयार नहीं होती है और राजा दशरथ को लंबा सदमा लगता है और उनकी मृत्यु हो जाती है।
Please watch this video also
भगवान राम पिता के आज्ञा अनुसार वन गमन के लिए भ्राता लक्ष्मण और देवी सीता के साथ जाते हैं। इसको देखकर लोग भाव विभोर हो जाते हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अमलेश वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, रौजागांव शुगर मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, डिप्टीकेन मैनेजर अजीत राय, पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के सुपुत्र डॉक्टर आनंद वैश्य, आदर्श रामलीला समिति मटौली के पदाधिकारी, आदर्श श्री रामलीला समिति सराय बरई तथा आदर्श रामलीला समिति आशुमऊ के तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को देख कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
आदर्श श्री रामलीला समिति सरैठा के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह ने सभी राम लीला प्रेमियों व कार्यक्रम में पहुंचे आगंतुकों का आभार जताया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह