Breaking News

दर्दनाक: पिता की ट्रेन से कटकर हो गई थी मौत, पटरियों पर ढूंढ़ता रहा तीन साल का बेटा

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर में एक झकझोर देने वाली दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. बीती रात एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर मौत हो जाने पर घटना से अनजान उसका तीन साल का बच्चा अपने पिता को रेल की पटरियों पर तलाशता हुआ भटकता दिखाई दिया. दरअसल ग्राम मैलोनी के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह बच्चा पटरी पर भटकता हुआ दिखाई दिया और आरपीएफ इसे थाने ले आई. दरअसल बच्चे के नाना कन्हैया लाल के मुताबिक जिस व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, वह उनका दामाद है.

मृतक अजय साले की शादी में हिस्सा लेने आया था. घर से रात में लौटते समय अजय जबरदस्ती बच्चे को अपने साथ लेकर चला आया था. पूरी रात हम परेशान थे और किसी ने खाना भी नहीं खाया था. एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि एक व्यक्ति अपने छोटे से बच्चे को लेकर रेलवे लाइन के पास खड़ा था. मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर सहायक स्टेशन मास्टर संजय सिंह पटेल अपने कर्मचारियों के साथ रात्रि ड्यूटी पर थे, तभी रात में करीब साढ़े 11 बजे रेल की पटरियों पर करीब 3 साल का बच्चा रोते बिलखते हुए मेलोनी रोरा की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया. इस पर रेलवे कर्मचारियों ने बच्चे को रोककर उससे पूछताछ की तो बच्चा कुछ नहीं बता सका तो कर्मचारियों ने सुबह का इंतजार करना उचित समझा और बच्चे को कार्यालय में ले गये.

सोमवार की सुबह सूचना मिली कि रोरा की तरफ ग्राम मेलोनी के पास पटरियों के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अजय पुत्र मुलायम आदिवासी निवासी खरो थाना लिधौरा मध्य प्रदेश अपनी छोटी साली की शादी में शामिल होने ग्राम मेलोनी आया था. शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद जब सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तभी अजय अपने 3 वर्षीय पुत्र मि_ू को लेकर घर से निकल आया. इसके बाद वह गांव के पास से निकली रेलवे लाइन के किनारे बैठ गया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...