Breaking News

पाक के इस पूर्व स्पिनर ने पीएम इमरान से लगाईं मदद की गुहार

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने देश के पीएम इमरान खान व क्रिकेट प्रशासकों से मदद की गुहार लगाई है. हालांकि, एक तथ्य यह भी है कि इमरान खान पर ही पाक के पहले हिंदू क्रिकेटर का करियर समाप्त करने का आरोप लगा था. कनेरिया ने बताया कि उनके ज़िंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं गुजर रहा, वह बहुत तकलीफ में हैं. इंग्लिश काउंटी के क्लब एसेक्स के लिए खेलने के दौरान कनेरिया स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. जिसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया व इसके बाद उन्हें कभी क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. एक बयान में कनेरिया ने बताया कि अन्य क्रिकेटर जिन पर इस तरह का आरोप लगा था, उन सभी के मुद्दे हल हो चुके हैं.  मोहम्मद आमिर ने बैन लगने के बाद एक बार फिर इटंरनैशनल क्रिकेट तक में वापसी कर ली. लेकिन इस मुद्दे में उनकी कभी किसी ने मदद नहीं की.

कनेरिया ने पीएम को लेटर लिखकर कहा, ‘माननीय पीएम इमरान खान, पाक के क्रिकेट प्रशासकों व अन्य राष्ट्रों समेत मुझे इस मुसीबत से निकालने के लिए पाक के सभी महान खिलाड़ियों के समर्थन की आवश्यकता है. कृपया आगे आएं व मेरी मदद करें.’ पाक के मौजूदा पीएम इमरान खान एक क्रिकेटर रह चुके हैं व वह अपने देश का नेतृत्व कई वर्ष तक कर चुके हैं. पाक क्रिकेट टीम के पहले हिंदू क्रिकेटर अनिल दलपत के करियर को समाप्त करने का आरोप भी इमरान पर ही लगा है.

साल 2002 के दौरान अनिल दलपत ने इमरान खान पर आरोप लगाते हुए बोला था कि इमरान की वजह से उनका क्रिकेट करियर सिर्फ 2 वर्ष का रहा, जबकि मैं आगे व खेल सकता था. उन्होंने एक बयान में बोला था, ‘इमरान की वजह से मैं कम क्रिकेट खेला. मुझे कम ही मौके मिले लेकिन मैं व खेल सकता था.’ अनिल दलपत को पाक की ओर से केवल 9 टेस्ट व 15 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने का मौका मिला. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे, अपने इस छोटे से करियर में वह अपनी अलग पहचान बनाने में सफल नहीं हो सकें.

 

About News Room lko

Check Also

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम था यह बड़ा रिकॉर्ड, अब इस सूची में जुड़ा तीसरा नाम

SA vs SL: साउथ अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। ...