Breaking News

लक्सर जेल से बाहर आ गए पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर और सचिन, फटाफट जाने पूरी खबर

पांच दिन तक हवालात में रहने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा शनिवार सुबह गौतमबुद्ध नगर के लक्सर जेल से बाहर आ गए। मीणा के बड़े भाई कार से उन्हें लेने आए और अब चार बच्चों के साथ सीमा सचिन के घर रबूपुरा स्थित घर में आ गई है। सचिन के पिता नेत्रपाल एक दिन पहले ही जमानत पर छूटने के बाद यहां आ गए थे।

4 जुलाई को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हैदर को अवैध रूप से भारत में घुसने को लेकर गिरफ्तार किया था। सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को अवैध रूप से देश में आए विदेशी नागरिक को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हैदर ने  बताया कि मीणा इस साल मार्च से उसके पति हैं। दोनों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी।

सीमा और सचिन ने बताया है कि वे दोनों फिल्म गदर से भी प्रभावित थे। फिल्म ‘गदर’ 2001 में रिलीज हुई जिसकी कहानी एक हिन्दुस्तानी सिख और विभाजन के बाद पाकिस्तान जाने वाली मुस्लिम लड़की पर केंद्रित है। सचिन ने बताया, ‘हमारी नेपाल में पहली मुलाकात हुई थी। हमने एक होटल बुक किया और सात दिन तक वहां रहे। यहां हमने मोबाइल पर गदर फिल्म देखी और एक दूसरे के साथ समय बताया। तब हमने शादी करने का फैसला कर लिया।’

27 साल की सीमा ने कहा, ‘मैं सचिन के बिना नहीं रह सकती क्योंकि वह मेरे पति हैं। मैंने उनका धर्म और संस्कृति स्वीकार कर ली है। मैंने अपने बच्चों का नाम भी बदल दिया है जो सचिन को ‘बाबा’ कहते हैं।’ सीमा ने बच्चों का नाम राज, प्रियंका, परी और मुन्नी रख लिया है। उसने कहा, ‘सचिन के परिजनों ने हमें स्वीकार कर लिया है। मैंने उनकी संस्कृति और रीति-रिवाजों को अपना लिया है। मैं उनके साथ ही रहूंगी।’ दोनों ने बताया कि किस तरह लॉकडाउन में पबजी गेम खेलते हुए उनकी बात हुई। फिर दोनों ने एक दूसरे से फोन नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। जुलाई 2020 में पहली बार बात हुई और जनवरी 2021 में दोनों ने एक दूसरे के प्रति प्रेम का इजहार किया।’

 

About News Room lko

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...