Breaking News

मोहर्रम पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निकाले गए ताजिए हुए सुपुर्द ए खाक

बिधूना/औरैया। मोहर्रम पर शुक्रवार को कोविड-19 के निर्धारित नियमों का पालन करते हुए बिधूना कस्बे में ताजिए निकाले गए लेकिन इन ताजियों को बिना घुमाए बिना प्रदर्शन सीधे करबला पहुंचा कर सुपुर्द ए खाक किया गया।

बिधूना कस्बे के पुराना पुराना स्थित पंचायती राज ताजिया कमेटी के तत्वाधान में ताजिए रखे गए वही नई मस्जिद के पास भी ताजिए रखे गए। लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के निर्धारित नियमों के पालन के दिए गए सख्त निर्देशों के चलते इस बार यह ताजिए बिना कस्बे में घुमाए व भीड़भाड़ जुटाए बिना सीधे कर्बला ले जाकर सुपुर्द ए खाक किए गए। ताजिया कर्बला ले जाए जाने के दौरान पंचायती राज ताजिया कमेटी के सदर मोहम्मद उमर मंसूरी वह नई मस्जिद चाहिए कमेटी के अध्यक्ष ताहिर हुसैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

Dr SMNRU के स्वयं सेवकों ने जय भीम पदयात्रा में किया प्रतिभाग

लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr SMNRU) के दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग स्वयंसेवक ...