Breaking News

असम में हड़कंप, उल्फा-आई ने किया 24 स्थानों पर बम लगाने का दावा; पुलिस दे रही जगह-जगह दबिश

गुवाहाटी:  असम में उस समय हड़कंप मच गया जब कई जगह पर बम लगाने की बात सामने आई। दरअसल, प्रतिबंधित उल्फा-आई ने गुरुवार को राज्य में 24 स्थानों पर बम लगाने का दावा किया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों की तलाश के लिए टीमें भेजीं।

बम या विस्फोटक मिलने की कोई खबर नहीं
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उल्फा-आई द्वारा बताए गए सभी स्थानों पर बम निरोधक दस्ते भेजे गए हैं, लेकिन कहीं से बम या विस्फोटक मिलने की कोई खबर नहीं है। वहीं, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-इंडिपेंडेंट) की ओर से मीडिया घरानों को एक ईमेल भेजा गया। इसमें आतंकी संगठन ने कहा कि बम तकनीकी विफलता के कारण नहीं फटे।

इसने 19 विस्फोटों की सही जगह की पहचान करने वाली एक सूची दी। साथ ही कहा कि पांच और विस्फोटकों के स्थानों का पता नहीं लगाया जा सका है। अधिकारी ने बमों को निष्क्रिय करने में जनता का सहयोग मांगा।

खोजी कुत्तों को हर स्थान पर भेजा गया
असम पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिलों के सभी पुलिस अधीक्षकों, खासकर उल्फा के शांति-वार्ता विरोधी धड़े द्वारा सूची में शामिल पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है और उनसे इलाकों की गहन तलाशी लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते, मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों को हर स्थान पर भेजा गया है। अभी तक हमें बम बरामद होने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

24 स्थानों में से आठ स्थान गुवाहाटी में
हालांकि नगांव, लखीमपुर और शिवसागर के कुछ स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने घटनास्थल से कुछ बम जैसी सामग्री बरामद की है। 24 स्थानों में से आठ स्थान गुवाहाटी में हैं। इनमें दिसपुर में स्थित असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और अन्य मंत्रियों के आधिकारिक आवासों के पास एक खुला मैदान भी शामिल है। एक अन्य स्थान गुवाहाटी के नरेंगी में सेना छावनी की ओर जाने वाली सतगांव सड़क है। इनके अलावा, राजधानी के आश्रम रोड, पानबाजार, जोरबाट, भेटापाड़ा, मालीगांव और राजगढ़ में भी बम धमाकों के स्थान बताए गए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

शिवरी प्लांट पर 700 मीट्रिक टन क्षमता की नई यूनिट का उद्घाटन, लखनऊ बना “Zero Net Waste City”

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (A.K. Sharma) ने किया लोकार्पण, महापौर सुषमा खर्कवाल रहीं विशेष ...