नई दिल्ली। देश में कर्नाटक चुनाव में विपक्ष ने कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह के बहाने एकजुटता का प्रदर्शन किया। समारोह में अधिकतर विपक्षी नेता समारोह में शामिल हुए। दरअसल जिस तरह से विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 2019 में रणनीति बना रहे हैं। उस पर तंज कसते हुए Paresh Rawal ने ‘जीजा-साली के रिश्ते’ बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी को 2019 में रोकने के लिए विरोधी ऐसे खड़े हैं, जैसे जीजा को रोकने के लिए साली दरवाजे पर खड़ी हो जाती है। इसके साथ उन्होंने आगे लिखा है कि जबकि, पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही। परेश रावल ने इस तरह की बयानबाजी पहली बार नहीं की है, बल्कि वो इससे पहले भी इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं।
देख तमाशा देख … pic.twitter.com/odGyGlVLyG
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 24, 2018
Paresh Rawal, परेश रावल के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन
परेश रावल के इस ट्वीट पर अब तक लगभग 6.7 k लाइक 1.8 k रिट्वीट और 519 रिएक्शन आये हैं। दरअसल परेश रावल के इस ट्वीट के बाद से राजनीति में काफी हलचल मच गई है। इससे पहले भी परेश रावल अरूंधती राय पर ट्वीट के कारण चर्चा में रह चुके हैं।
यह खबर भी देखें—
Fund crisis से जूझ रही कांग्रेस, व्यापारी खींच रहे हाथ…