इलाहाबाद। संगम नगरी इलाहाबाद के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने Ganga Dussehra गंगा दशहरा पर माँ गंगा में आस्था की पावन डुबकी लगायी।
Ganga Dussehra : श्रद्धालुओं ने स्नान व दान पुण्य का उठाया लाभ
गंगा दशहरा Ganga Dussehra पर दूर-दूर से श्रद्धालु आकर संगम में स्नान कर रहे हैं और दान पुण्य कर भजन गा रहे है। मान्यता है कि गंगा दशहरा में जो भी संगम में पवित्र डुबकी लगता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह रोग मुक्त हो जाता है।
इसके साथ-साथ गंगा दशहरा के दिन दान पुण्य आदि करना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है इस दान पुण्य प्राप्त करने के लिए ,इस दिन दान करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।
ये भी पढ़ें:- Watermelon : गर्मियों के लिए रामबाण