Breaking News

Party Day : खुशी और मस्ती का माहौल

लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी है ऐसे में अपना धीरज बरकरार रखना सबसे जरूरी काम है। इसके साथ ही साथ खुश रहना है जिससे डिप्रेशन जैसी हालात ना बन सके और हम कोरोना से पूरी ताकत से लड़ सके। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी में लोगो को पार्टी का माहौल देने के लिए पार्टी डे थींम का आयोजन किया गया। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “लॉक डाउन के माहौल में वैसे तो पार्टी का आयोजन नही किया जा सकता। पर अपनी मनपसंद ड्रेस के साथ पार्टी जैसा माहौल जरूर बनाया जा सकता है।”

सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज करता है। जिंसमे शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी में “पार्टी डे” में लोगो ने अपनी मनपसंद फोटो भेज कर पार्टी जैसे माहौल का आनंद लिया इनमे ललिता प्रदीप, निशा मिश्रा, अरुणा सक्सेना, शारवी सक्सेना माधुरी सक्सेना, शौर्या सक्सेना सबुरी सक्सेना, सोनिया सक्सेना, डॉक्टर राजीव सक्सेना, डॉक्टर हिमांगी दुबे, हेमा खत्री, डॉ दीप्ति भल्ला, अजिता सिंह, ओम सिंह डिंपल दत्ता, कल्पना सिंह, आजिरा सिंह, दीप्ति अग्रवाल, संगीता सिंह, नूपुर सिंह, युक्ता अवस्थी, रेनू गुप्ता, बीना वर्मा, अनामिका सिंह, तान्या मिश्रा,

अनुष्का कपूर, मायरा अग्रवाल, शरद गुप्ता, मनमीत कौर, राधिका अग्रवाल, विनीता श्रीवास्तव, मधुरिमा वाजपेई, आभा शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, रेनू गौर, नेहा सिंह, पर्निका श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, रश्मि मेहरोत्रा, अर्चिशा श्रीवास्तव, रीता सिंह, मधु सुभाष, निशा मिश्रा, अर्चना गोस्वामी, स्वाति अहलूवालिया, अलीना अहमद, रेहान अहमद, रेहाना परवीन, मधु कीर्ति, कामाक्षी शुक्ला, रंजीता स्वरूप, सुनीता राय, आकांक्षा जैन, रीना गुप्ता, रानू सिंह, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, संचिता, अमिता अवस्थी, दीप्ति सिंह, रीता सिंह पटेल, आरती सिंह, रचना अग्रवाल, ऐश्वर्या सिंह, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, रुचि जैन रेनू अग्रवाल, स्वरा त्रिपाठी, पूजा टंडन, मंजूलिका अस्थाना, पायल श्रीवास्तव, अमिता सिंह, अंतरा श्रीवास्तव, डॉ. रंजना वर्मा, अलका सहाय, निधि कोहली, शिखा उपाध्याय, पारुल कपूर, गौरी अग्रवाल, ज्योत्सना दुबे, रागिनी दीक्षित, ममता सिंह चौहान, अनुराग महाजन,

डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, दीप्ति मित्तल, आकांक्षा सिंह, रितु गौर, रिचा अमित, सुरभि शर्मा, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, पुनीता भटनागर मनोज सिंह चौहान, रितु वर्मा, सुषमा तिवारी, प्रतिभा सिंह ऋषिभा सिंह, मनीषा श्रीवास्तव, रितु गुप्ता, अर्चना पंत, शिवा पांडये, जया मिश्रा, मेघा जलोटा, राखी लखन, वनिशा शुक्ला, आभा सिंह, पूजा , अमृता पुंडीर, अभिलाषा, नीरजा शुक्ला, नविता श्रीवास्तव, ममता चौहान, सुप्रिया सक्सेना, शचि अवस्थी, सपना रावत, दीप्ति जेटली, सुधा चौधरी, सुरभि तिवारी, सरिता भलोठिया, रश्मि पांडे, अनु सिंह, अनीता शर्मा, श्वेता शुक्ला, रागिनी दीक्षित, सरुपा तिवारी, दीपिका अग्रवाल, संगीता रस्तोगी, सोना सिंह प्रमुख रही।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...