गोरखपुर। पूरे विश्व में लोग आज वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान हैं। भारत में मोदी सरकार हर सम्भव प्रयास करके इसे रोकने की कोशिश में लगी है। तमाम नियम बनाए जा रहे हैं।जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमलों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के सदर विधानसभा के विधायक राधा मोहन अग्रवाल सरकार के हर नियमों को तार-तार करने में लगें हैं।
मुख्यमंत्री का निर्देश है कि आमजनमानस बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर नही जाएगा,लेकिन उन्ही के विधायक इस नियम को तार तार करने में लगे हैं। भाजपा विधायक राधा मोहन दास द्वारा आज शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क के देखे गए इतना ही नही स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठे विधायक जी सीट बेल्ट भी नही लगाए थे।
UP मे बिना मास्क के घूमना कानूनन अपराध है और आज गोरखपुर मे 12:30 के आस-पास विधायक जी बिना मास्क के घूमते मिले..
जब माननीय ही कानून तोड़ेंगे तो वो जनता को क्या संदेश देंगें
कृप्या संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।@narendramodi @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @aajtak pic.twitter.com/anIBwnpPtm— Bhanu Prakash Mishra (@BhanuMishra_) April 13, 2020
अब देखना यह है कि गोरखपुर प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है। गोरखपुर सदर विधानसभा के वरिष्ठ नेता भानु प्रकाश मिश्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि भी की है।