थाईलैंड में गुफा के अंदर फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी और कोच पिछले 14 दिन से भी ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। अब इनको बचाने के अभियान में योगदान के लिए कारोबारी Elon Musk एलन मस्क ने भी हाथ बढ़ाया है।
Elon Musk पनडुब्बी के ज़रिये करेंगे मदद
हाल ही गुफा के अंदर फसे हुए लोगों के लिए स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी एक छोटे आकार की पनडुब्बी बनाने के लिए कार्य कर रही है। यह काफी हल्की होगी और इसे दो गोताखोर लेकर जा सकते हैं। आकार में छोटा होने की वजह से यह गुफा के संकरे रास्ते से आसानी से निकल सकती है।
Got more great feedback from Thailand. Primary path is basically a tiny, kid-size submarine using the liquid oxygen transfer tube of Falcon rocket as hull. Light enough to be carried by 2 divers, small enough to get through narrow gaps. Extremely robust.
— Elon Musk (@elonmusk) July 7, 2018
उन्होंने इस बारे में बताया की इसे तैयार करने में महज 8 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद 17 घंटों की सीधी उड़ान से इसे थाईलैंड रवाना कर दिया जाएगा। मस्क ने अपने ट्वीट में बताया था कि एक बच्चे या छोटे कद से वयस्क के लिए इस पनडुब्बी में पर्याप्त जगह होगी। इसके खाली हिस्सों में पत्थर या डुबकी लगाने के लिए वजन रखा जाएगा।
- स्पेसएक्स का ठिकाना कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में है, जो लॉस एंजिलिस के बाहरी क्षेत्र में पड़ता है।
ये भी पढ़ें – मोबाइल एप के जरिए जानिए जीएसटी की वैद्यता