Breaking News

बख्से नही जायेंगे कानून से खिलवाड़ करने वाले: एसपी

कुशीनगर. जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आज कार्यभार सभाल लिया। इस दौरान रविन्द्रनगर धूस स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा। उनसे सख्ती के साथ निपटा जायेगा। उन्होंने कहा जनपद में शान्ती व्यवस्था कायम रखना ही पहली प्राथमिकता होगी।माफियाओं सहित अन्य अपराध करने वाले को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

अवैध स्लाटर हाउस होंगे बंद

श्री प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की जनपद में अवैध रुप से चल रहे स्लाटर हाउस पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।अगर कोई भी कारोबारी इस धन्धे में लिप्त पाया गया तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

शराब माफिया जायेंगे जेल

उन्होंने कहा अवैध रूप से शराब के निर्माण के खिलाफ अभियान चला कर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा।महिलाओं को पूर्ण रूप सुरक्षा दी जायेगी उनके उपर किसी भी प्रकार का अत्याचार करने वालो के विरूद्व त्वरित कार्यवाही होगी।

लापरवाह पुलिस कर्मी अपनी आदत में लाएं सुधार

उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा की जनपद के सभी पुलिसकर्मी अपनी आदत में सुधार लाते हुये अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी पूर्वक सजग रहे किसी भी पीड़ित को त्वरित न्याय नही मिलने पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी बख्से नही जायेंगे।उन्होने कहा की वाक्षित,वारन्टी व अपराध में लिप्त अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिससे अपराध पर काबू पाया जा सके।

भू-माफिया के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही

नवागंतुक एसपी ने कहा कि भू-माफिया व बालू माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही होगी।जनपद में निकलने वाले जुलूस जो परम्परागत तरीके से निकलते थे वह निकलते रहेगे।बिना परमीशन के कोई भी न ई परम्परा नही कायम होगी।नियम कानून के विरूद्व कोई भी काम किया तो बर्दास्त नही किया जायेगा।एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा की किसी भी प्रकार का अपराध बर्दास्त नही किया जायेगा दोषी किसी भी कीमत पर बख्से नही जायेगे।

सिद्धार्थनगर के हैं मूल निवासी

श्री प्रसाद सिद्वार्थनगर जनपद के बढ़नी गाँव के मूल निवासी है जिनकी प्रथम तैनाती एएसपी फैजाबाद व बरेली देहात में एसपी के पद पर तैनात रहे। वह 2012 बैच के आईपीएस है।

पुलिस बिना किसी दबाव के करेगी काम

पुलिस बगैर किसी दबाव के अपना काम करेगी और कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। अपराधियों के खिलाफ निष्पक्षता से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकताओं में जनता की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस जनता के हितों और अधिकारों का पूरा ख्याल रखेगी।

अपने दायरे में रहकर काम करेगी पुलिस

उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि 100 प्रतिशत प्राथमिकी दर्ज की जाए। जनता के प्रति पुलिस के आचरण और कार्यशैली में सुधार जरुरी है। गोरक्षा के नाम पर किसी को भी गुण्डागर्दी करने की छूट  नहीं दी जाएगी। एंटी रोर्मियों स्क्वायड का काम किसी की जांच करना नहीं बल्कि छेड़छाड़ करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर आर्मी मजबूत और पूरी तरह तैयार, सेना उप-प्रमुख का बयान

चेन्नई। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमनी ने कहा है कि भारतीय ...