पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में अब तक बड़ी कटौती कर चुकी हैं. एक पखवाड़े में तेल की कीमत में 2 रुपए तक कम हो गए हैं. वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट जारी है. जिसके चलते पेट्रोल और डीजल सस्ता हो रहा है.
सोमवार 27 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है. दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे घटकर 73.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे घटकर 66.71 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 15 पैसे घटकर 79.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे घटकर 69.93 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
कोलकाता में भी पेट्रलि और डीजल के दाम घट गए हैं. पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 76.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 69.07 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है. पेट्रोल की कीमत कल के मुकाबले 15 पैसे घटकर 76.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 26 पैसे घटकर 70.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है.