Breaking News

बिहार में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में घटी कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर से गिरावट के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है. हालांकि, इसका पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. बिहार, गुजरात, गोवा और मणिपुर में ईंधन के दाम बढ़े हैं जबकि छत्तीसगढ़, आंध्रा प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कीमतों में कटौती देखने को मिली है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.

वहीं, देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेटोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं और इनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

About News Desk (P)

Check Also

राम और कृष्ण की धरती पर गोकशी की छूट देना चाहती है कांग्रेस- योगी

• मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को किया संबोधित • बोले योगी, परिवारवाद के ...