Breaking News

वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

गोरखपुर। राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को सुबह बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।’
छोटेकाजीपुर, जगरनाथपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में महानगर भाजपा के दीनदयाल नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय व भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चैरसिया भी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के बाद सांसद श्री शुक्ल ने कहा कि फलदार व छायादार वृक्ष प्रकृति से संतुलन स्थापित करने के लिए जरूरी है। वृक्षारोपण के वैज्ञानिक व धार्मिक तर्कों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य है।
’इस अवसर पर नगर निगम के उपसभापति मनु जायसवाल, शिवचरण रावत, मनीष कांत ओझा, अष्टभुजा शुक्ल, अजय सिंह, आदित्य शुक्ल, विश्वास त्रिपाठी, दीपक शुक्ल, दिलीप गुप्ता, राजकुमार, अरविन्द सिंह, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव व सुशांतो घोष आदि उपस्थित रहे।’

 

About Samar Saleel

Check Also

विधानसभा अध्यक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से भेंटकर प्रकट की संवेदना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना (Legislative Assembly Speaker Satish Mahana) ने ...