चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसी राजनीतिक दल का समर्थन ना करने की बात कही।
नाम व तस्वीर का इस्तेमाल किसी के द्वारा वोट मांगने के लिए
रजनीकांत ने अपने फैन क्लब रजनी मक्कल मंदरम (RMM) के लेटरहेड पर जारी एक बयान में उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके नाम व तस्वीर का इस्तेमाल किसी के द्वारा वोट मांगने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
लक्ष्य तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
रजनीकांत ने कहा, “मैं आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं। हमारा लक्ष्य तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है। मैं लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को समर्थन नहीं करने जा रहा। इसलिए कोई भी मेरी तस्वीर या आरएमएम के चिन्ह का इस्तेमाल समर्थन में या किसी पार्टी के चुनाव प्रचार में नहीं कर सकता।”
तमिलनाडु में कोई बड़ा चेहरा
रजनीकांत की प्रशंसकों की संख्या तमिलनाडु में सबसे ज्यादा है। एनडीए के पास तमिलनाडु में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। ऐसे में रजनीकांत की इस घोषणा से एनडीए को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। यूपीए में कांग्रेस और डीएमके के पास एम के स्टालिन के रूप में बड़ा चेहरा मौजूद है।