Breaking News

बकरी बेच कर बनाया शौचालय

कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के माधोपुर खुर्द में एक महिला पतिया देवी पत्नी स्वर्गीय विक्रम ठाकुर जो अकेली महिला है उसने स्वच्छता से प्रेरित होकर सरकार के बिना किसी सहायता या अनुदान के स्वयं ही अपनी बकरी को बेचकर अपना शौचालय का निर्माण फुस, पथहर, बास आदि से ही अपना शोचालय का निर्माण कर लिया है और उनके पुरे परिवार 6 लोग उसी शोचालय का पर्योग कर रहे है। इस महिला ने उन सबको सबक दिया है जो लोग सरकारी अनुदान के चलते शोचालय निर्माण नही कराते और खुले में शौच करते है जिनके वजह से खुद और समाज को गन्दा करने का काम करते है व पैसे का बहाना कर शोचालय निर्माण नही करते है उनके लिए सबक का काम इस महिला ने किया है। ऐसे साहसी व स्वच्छता प्रति जिमेदार महिला को जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने इस महिला को जल्द ही संमानित करने फैसला लिया और इस महिला का स्वच्छ शोचालय बनाने का तुरंत ही जिमेदारो को आदेश दिया और कहा की हर बर्ग के लोग स्वच्छता अपनाये और शोचालय बना कर पर्योग करे जब सरकार निर्माण अनुदान राशि 12000 दे रही है तो हम दूसरे लोगो को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करे ताकि समाज का हर बर्ग स्वच्छता अपनाये और जिले को गंदगी मुक्त कर गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया जा सके।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...